सुरीली शाम में शिक्षकों ने भरे गायकी के रंग

सुरीली शाम में शिक्षकों ने भरे गायकी के रंग

Anita Peddulwar
Update: 2020-11-13 07:33 GMT
सुरीली शाम में शिक्षकों ने भरे गायकी के रंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका स्कूल के शिक्षकों में छिपी प्रतिभाओं के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए वी-5 एंटरटेनमेंट ने "सुरीली शाम" का आयोजन किया। वी-5 एंटरटेनमेंट स्टूडियो में कार्यक्रम का आयोजन गायक नितिन झाडे, अनिल पिल्ले और संजय बोरकर द्वारा किया गया। गायक कलाकार अदिति सिरावन, मालविंदर कौर लांबा, अशफाक शेख, शकील कुरैशी और दीपक सतपुते द्वारा विभिन्न गीत प्रस्तुत किए गए।

 कार्यक्रम का शुभारंभ "साईंनाथ तेरे हजारो हाथ" गीत से किया गया। इसके बाद "क्या नजारे क्या इशारे, आपकी आंखों में, ए जाते हुए लम्हें, सुहानी चांदनी रातें, अजीब दास्तान है ये, आज मौसम है बड़ा, मेरे ख्वाबों में जो आए, हमसफर मेरे हमसफर, चंचल शीतल निर्मल, यूं रूठो न हसीना, अखियों के झरोखे से, प्यार करनेवाले" आदि सदाबहार गीतों की झड़ी-सी लग गई। कार्यक्रम का समापन "तेरे मेरे बीच कैसा है ये बंधन" गाने से किया। मुख्य अतिथि के रूप में योगेश आसरे उपस्थित थे। उन्होंने मोहम्मद रफी के लोकप्रिय गीत ‘शाम उनका ख्याल आ गया’ से कार्यक्रम में रंग भर दिए। मंच संचालन मानसी मुखर्जी ने किया। 

 

Tags:    

Similar News