फसल कर्ज वितरण पर तहसीलदार रखेंगे नजर

फसल कर्ज वितरण पर तहसीलदार रखेंगे नजर

Anita Peddulwar
Update: 2021-06-05 13:20 GMT
फसल कर्ज वितरण पर तहसीलदार रखेंगे नजर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। किसानों को फसल कर्ज लेने में कोई परेशानी न हो, इसलिए जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने जिले के सभी तहसीलों की जिम्मेदारी तहसीलदारों को दी है। तहसीलदार व बैैंक अधिकारी को संबंधित तहसीलों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।  फसल कर्ज का जो टारगेट दिया, उसे पूरा करने की सूचना बैंकों को दी है।       

गांव स्तर पर नियोजन का प्रावधान : बुआई के पहले फसल कर्ज मिले, इसलिए गांव स्तर पर नियोजन करने काे कहा गया है। मांग के अनुसार कर्ज उपलब्ध कराने की सूचना की गई है। अभी तक जिले में 16 फीसदी कर्ज वितरण हो चुका है। इसके अलावा जो बैंक फसल कर्ज वितरण का टारगेट पूरा करने का नियोजन नहीं करेगा, उस पर कार्रवाई करने की चेतावनी जिलाधीश की तरफ से दी गई है। किसानों को कर्ज लेने में दिक्कत आने पर अधिकारियों से संपर्क करने का आह्वान किया गया है। 

खरीफ फसल के लिए  1 हजार 80  करोड़ का लक्ष्य
अभी तक बैंक ऑफ बडोदा 20 फीसदी,   बैंक ऑफ इंडिया 17 फीसदी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 20 फीसदी, कॅनरा बैंक 3 फीसदी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 12 फीसदी,  इंडियन ओव्हरसीज बैंक 20 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 11 फीसदी, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया 14 फीसदी, पीएनबी एक फीसदी, इंडियन बैंक एक फीसदी। इस तरह कुल  राष्ट्रीयकृत बैंक 13 फीसदी व निजी बैंक जैसे  ॲक्सिस बैंक 3 फीसदी,, एचडीएफसी बैंक 7 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 12 फीसदी  कर्ज वितरण कर चुकी हैं। ग्रामीण बैंकों की तरफ से  34 फीसदी, नागपुर जिला मध्यवर्ती बैंक की तरफ से  49 फीसदी कर्ज वितरण। इस प्रकार जिले में कुल  16 फीसदी कर्ज वितरण हाे चुका है। 

Tags:    

Similar News