पांढरकवड़ा से लाई गई उस बाघिन को कोरोना नहीं

पांढरकवड़ा से लाई गई उस बाघिन को कोरोना नहीं

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-30 09:34 GMT
पांढरकवड़ा से लाई गई उस बाघिन को कोरोना नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर । टीटीसी में रखी बाघिन की कोरोना जांच रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव पाई गई है। बताया जा रहा है कि, बाघिन की देखभाल करने वाले डॉक्टर संक्रमित हाेने के बाद बाघिन का स्वैब लिया गया था। सेमिनरी हिल्स के ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर में करीब 20 दिन पहले पांढरकवड़ा से एक बाघिन को रेस्क्यू कर लाया गया था। बाघिन द्वारा एक महिला पर हमला करने के बाद ग्रामीणों में दहशत बनी गई थी। जब उसे यहां लाया गया तो उसके गर्दन पर एक गहरा घाव था। ऐसे में टीटीसी में डॉक्टर उसकी देखभाल कर रहे थे। इस बीच बाघिन का घाव लगभग ठीक भी हो गया, लेकिन मंगलवार को इसकी देखभाल कर रहे एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बाघिन का स्वैब लेकर भोपाल के आईसीएआर (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिसीज) सेंटर भेजा गया था।  गुरुवार को बाघिन की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब उसे आगे कहां भेजा जाएगा। यह विचारधीन है। 

Tags:    

Similar News