नागपुर में टिकट की कालाबाजारी करने वाले पकड़ाए

नागपुर में टिकट की कालाबाजारी करने वाले पकड़ाए

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-21 04:49 GMT
नागपुर में टिकट की कालाबाजारी करने वाले पकड़ाए

 डिजिटल डेस्क, नागपुर।  गुप्त सूचना के अाधार पर मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अजनी पोस्ट आरपीएफ ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 5677 रुपए के नए और पुराने टिकट जब्त किए गए।  जानकारी के अनुसार, हिंगना पुलिस थानांतर्गत मास्टर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट पर आरपीएफ छापा मारा। वहां मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम प्रवीण प्रभाकर कारबे (38) बताया। लैपटॉप में 2896 रुपए के  दो नए टिकट और 2781 रुपए के पुराने टिकट मिले।

 निजी आईडी पर  कुल 5677 रुपए के टिकट बुक मिले। इसके बारे में आरोपी प्रवीण ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।  प्रबल एप से जानकारी निकालने पर पता चला कि अारोपी ने अब तक 91 टिकट बुक किए। गैरकानूनी तरीके से टिकट बुक करने की बात आरोपी ने स्वीकार करते हुए 200 से 300 रुपए  प्रति टिकट कमीशन लेने की बात कही। अारोपी के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई। बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
 

Tags:    

Similar News