नागपुर यूनिवर्सिटी में चढ़ा सीनेट चुनाव का रंग

गतिविधि नागपुर यूनिवर्सिटी में चढ़ा सीनेट चुनाव का रंग

Anita Peddulwar
Update: 2022-11-08 10:24 GMT
नागपुर यूनिवर्सिटी में चढ़ा सीनेट चुनाव का रंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव की रंगत बढ़ती जा रही है। संगठन अपना जनसमर्थन दर्शाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व नागपुर विद्यापीठ शिक्षण मंच ने सीनेट की 10 स्नातक सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया। संगठन की ओर से खुले प्रवर्ग में  विष्णू चांगदे, अजय चव्हाण, वसंत चुटे, निलेश गावंडे, मनीष वंजारी, वहीं आरक्षित प्रवर्ग में ओबीसी से सुनील फुडके, एसटी प्रवर्ग से दिनेश शेराम, एनटी प्रवर्ग से  वामन तुर्के, एससी प्रवर्ग से प्रथमेश फुलेकर और महिला प्रवर्ग से रोशनी राहुल खेलकर ने नामांकन भरा। अभाविप सीनेट चुनाव प्रमुख प्रशांत कुकडे, डॉ. समय बनसोड व प्रांत संगठन मंत्री विक्रमजीत कलाने के नेतृत्व में नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन के लिए संगठन ने विशाल रैली निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। 

501 प्राध्यापकों के साथ महाआरती : अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ व नागपुर विद्यापीठ शिक्षण मंच ने रविवार को गणेश टेकड़ी मंदिर से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। संगठन के समर्थक 501 प्राध्यापकों की उपस्थिति में भगवान गणेश की महाआरती की गई। इस दौरान शिक्षण मंच समन्वयक प्रभू देशपांडे, मंच अध्यक्ष डॉ. कल्पना पांडे, महामंत्री सतीश चाफले आदि उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News