श्रीनगर में तैनात छिंदवाड़ा के जवान को साथी जवान ने मारी गोली

श्रीनगर में तैनात छिंदवाड़ा के जवान को साथी जवान ने मारी गोली

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-08 08:18 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर के गुलाबरा निवासी सीआरपीएफ के एक जवान को श्रीनगर में तैनाती के दौरान साथी जवान ने गोली मार दी। गोली जवान के हाथ में लगी है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस बात की सूचना मिलने के बाद घायल जवान के गुलाबरा स्थित मकान में परिजनों से मिलने वालों का तांता लग गया है। बताया जा रहा है कि गुलाबरा निवासी 34 वर्षीय जफरउद्दीन कुरैशी 29 वीं बटालियन सीआरपीएफ में कांस्टेबल है। वर्तमान में जफरउद्दीन की तैनाती जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में है। शनिवार की रात उसी की बटालियन के एक अन्य जवान जलपुरी भिंड निवासी मुकेश बाबू जयंत ने जफरउद्दीन सहित अपने एक और साथी पर गोलियां दाग दी और खुद भी खुदकुशी कर ली है। घटना में जफरउद्दीन के हाथ में गोली लगी है। इस बात की सूचना उसके परिजनों को दी गई है। हालांकि घटना की पूरी जानकारी परिजनों के पास भी नहीं है। जफरउद्दीन की पत्नी गुलाबरा में ही रहती है। उनका कहना है कि उन्हें हाथ में गोली लगने की जानकारी दी गई है और यह भी बताया गया है कि जवान खतरे से बाहर है। जफरउद्ीन के परिचितों और रिश्तेदारों को इस घटना का पता लगते ही उनके परिवार से मिलने वालों की सोमवार को भी भीड़ लगी रही।

2003 से सीआरपीएफ में दे रहे सेवाएं
34 वर्षीय जफरउद्दीन सीआरपीएफ की 29 वीं बटालियन में 2003 से तैनात है। पिछले 15 वर्षों में सैनिक जफरउद्दीन की तैनाती कई स्थानों पर हो चुकी है। वर्तमान में उनकी तैनाती श्रीनगर में है। सैनिक का परिवार स्थानीय गुलाबरा में रहता है, जहां उनकी पत्नी और अन्य परिजन रहते हैं। यह हादसा श्रीनगर में सैनिकों के कैंप के बाहर होने की जानकारी दी जा रही है। हालांकि इस घटना मुख्य कारण अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन जिस सैनिक ने अपने साथियों पर गोलियां चलाई, उसने वारदात के बाद खुदकुशी कर ली है।

 

Similar News