एमआईडीसी कंपनी का ड्राइवर ही निकला चोर

 एमआईडीसी कंपनी का ड्राइवर ही निकला चोर

Anita Peddulwar
Update: 2020-11-13 08:10 GMT
 एमआईडीसी कंपनी का ड्राइवर ही निकला चोर

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  एमआईडीसी स्थित एक कंपनी का ड्राइवर ही चोर निकला। कंपनी का प्लास्टिक का सामान चुराकर उसने अपने घर के ड्रम में छिपाकर रखा था। चोरी की पोल खुलने पर पुलिस ने उसके घर से चोरी का माल जब्त किया। आरोपी अविनाश शंकर कोहले एकात्मता नगर नागपुर निवासी है। उसके घर से करीब 2 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार गांधीबाग सीए रोड नागपुर निवासी विनोद साबू (44) ने एमआईडीसी थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है। विनोद साबू ने पुलिस को बताया कि उनकी एमआईडीसी क्षेत्र में प्लाट नंबर सी/18/1, रुक्मिणी गैस के पीछे साबू प्लाॅस्टिक प्रा. लि. नामक कंपनी है। इस कंपनी में अविनाश कोहले ड्राइवर है। अविनाश ने  1 मार्च  2020 से  31 अक्टूबर 2020 के बीच कंपनी से प्लाॅस्टिक बाल्टी, प्लाॅस्टिक कंटेनर, प्लाॅस्टिक टप, प्लाॅस्टिक टोकरी सहित करीब 2 लाख रुपए का माल चुराकर अपने घर ले गया। आरोप है कि आरोपी ने अपने घर के ड्रम में चोरी का यह माल छिपाकर रख दिया था। विनोद साबू की शिकायत पर एमआईडीसी थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक  दत्ताराम काले ने चोरी का मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी ड्रायवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Tags:    

Similar News