कोरोना:  CM शिवराज के ट्वीट के बाद पचमढ़ी में 3 से 12 मार्च तक लगने वाला प्रसिद्ध महादेव मेला स्थगित 

कोरोना:  CM शिवराज के ट्वीट के बाद पचमढ़ी में 3 से 12 मार्च तक लगने वाला प्रसिद्ध महादेव मेला स्थगित 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-23 09:48 GMT
कोरोना:  CM शिवराज के ट्वीट के बाद पचमढ़ी में 3 से 12 मार्च तक लगने वाला प्रसिद्ध महादेव मेला स्थगित 

डिजिटल डेस्क (भोपाल)। आज प्रदेश के प्रत्येक ज़िले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। आने वाले त्योहार विशेषकर मेलों में यदि लापरवाही बरती गई, तो हमारी सारी मेहनत बेकार हो जाएगी और प्रदेश पुनः संकट में फंस जाएगा। यह ट्वीट मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया और इसके साथ ही घोषणा कर दी गई कि होशंगाबाद और पचमढ़ी में लगने वाला प्रसिद्ध महादेव मेला स्थगित कर दिया गया है। यह मेला 3 से 12 मार्च तक लगना था।

होशंगाबाद जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मेला स्थगित करना पड़ रहा है। इस मेले में महाराष्ट्र से हज़ारों श्रद्धालु आते हैं। इसके साथ ही होशंगाबाद का संत रामजी बाबा मेला भी स्थगित कर दिया गया है। यह मेला 24 से 10 मार्च तक लगना था। उल्लेखनीय है कि महादेव मेला हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित किया जाता है। दूर-दूर से लोग चौरागढ़ पचमढ़ी में महादेव की पूजा करने आते हैं। 

शिवराज ने एक ओर ट्वीट किया है कि COVID19 एक बार फिर पैर पसार रहा है, इंदौर और भोपाल में लगातार पॉज़िटिव केस बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना ने गंभीर रूप धारण कर लिया है। मैं समस्त प्रदेशवासियों से आग्रह करता हूं कि आप सभी पूरी सावधानी रखें, मास्क लगाकर ही बाहर निकलें और आपस में दूरी बनाकर रखें।


 

Tags:    

Similar News