नदी तट से चुराई रेत वन विभाग ने की जब्त

कार्रवाई नदी तट से चुराई रेत वन विभाग ने की जब्त

Anita Peddulwar
Update: 2021-11-09 14:43 GMT
नदी तट से चुराई रेत वन विभाग ने की जब्त

डिजिटल डेस्क, वडनेर । नदी तट से अवैध तरीके से उत्खनन की रेत वर्धा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत  परिसर में जमा कर रखी थी। इस के बारे में जानकारी प्राप्त होते ही वन विभाग के अधिकारियों ने 20 ब्रास  रेत जब्त की।  प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्धा वन परिक्षेत्र वडनेर से कुछ ही दूरी पर स्थित पोहणा गांव समीप के धोची परिसर के आरक्षित वन सर्वे क्रमांक 281 और 284 में अवैध तरीके से रेत जमा कर रखी थी। इस बात की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों ने यह 20 ब्रास रेत जब्त की। फिलहाल यह रेत वर्धा वन परिक्षेत्र अंतर्गत भुगांव के नर्सरी में रखी गई है। रेत का संचय करने वाले आरोपी की तलाश शुरू है। कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए वर्धा वन विभाग के कार्यालय में बुलाया गया है। यह कार्रवाई उपवन रक्षक राकेश सेपट के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी रूपेश खेडकर, राऊंड ऑफिसर कापकर, वनरक्षक पिसे, वाहन चालक अशपाक पठान ने की है।

Tags:    

Similar News