यूक्रेन में फंसे अमरावती के छात्रों से पालकमंत्री ने की बातचीत

दिलासा यूक्रेन में फंसे अमरावती के छात्रों से पालकमंत्री ने की बातचीत

Anita Peddulwar
Update: 2022-02-28 10:17 GMT
यूक्रेन में फंसे अमरावती के छात्रों से पालकमंत्री ने की बातचीत

डिजिटल डेस्क, अमरावती । रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते हजारों भारतीय के साथ वहां जिले के 8 विद्यार्थियों से अटके हैं। इन विद्यार्थियों से राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने संवाद कर वहां की परिस्थिति की जानकारी लेकर जल्द देश लाने का आश्वासन देकर दिलासा दिया है।  रूस और यूक्रेन के युद्ध के कारण देश के हजारों छात्र वहां अटक गए हैं। उन्हें वापस भारत लाने का सिलसिला जारी है। इन छात्रों में अमरावती जिले के 8 छात्रों का समावेश है। इनमें अभिषेक बारबडे, प्रणव फुसे, साहिर तेलंग, तुषार गंधे, तनिष्क सावंत, वृषभ गजभिये, स्वराज पौंड व प्रणय भारसाकले नामक छात्रों का समावेश है। इनमें से तुषार अशोक गंधे नामक छात्र तिवसा तहसील का निवासी है। इस छात्र का नंबर मिलते ही जिले की पालकमंत्री एड. ठाकुर ने उससे संपर्क कर यूक्रेन में जारी युद्ध के बाद निर्माण हुई परिस्थिति की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होंने जिले के अन्य छात्रों से भी बातचीत कर उनका हौंसला बढ़ाया और जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से प्रयास जारी रखते हुए केंद्र की सहायता से सभी को अपने घर लाने के लिए व्यवस्था पूर्ण करने का आश्वासन दिया। पालकमंत्री ने छात्रों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है। 

Tags:    

Similar News