आर्मी अफसर बताकर गैस व्यापारी को लगाई लाखों की चपत

आनलाइन ठगी आर्मी अफसर बताकर गैस व्यापारी को लगाई लाखों की चपत

Anita Peddulwar
Update: 2021-09-11 15:16 GMT
आर्मी अफसर बताकर गैस व्यापारी को लगाई लाखों की चपत

डिजिटल डेस्क, बीड ।  मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर खुद को सेना का अधिकारी बताकर एक व्यापारी को  ऑनलाइन लाखों रुपये ठगे जाने का खुलासा हुआ है । इस मामले में अज्ञात शख्स ने  गैस विक्रेता को 1 लाख 35 हजार 415 रुपये की चपत लगाई है।  थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला  दर्ज किया गया है ।
जानकारी के अनुसार अभय संजय पवार शहर में एक निजी गैस एजेंसी चलाते हैं। 8 सितंबर को उन्हें दो अज्ञात नंबरों से कॉल आया और कहा कि मैं सेना से बात कर रहा हूं। हम अंबाजोगई में एक शिविर लगाने जा रहे हैं। हमें पंद्रह गैस कनेक्शन चाहिए।  राशि हमारे प्रधान कार्यालय से दी जाएगी। फोन पर बात करने वाले एक अजनबी ने पवार को बताया और फोन पर बात कर रहे एक अजनबी पर विश्वास करके पवार ने नौ हजार रुपये की राशि ऑनलाइन भेज दी उसके बाद, संबंधित द्वारा सूचित किया गया कि प्रोसेस शुरू  ऐसा कहते-कहते उसने  पवार  से कुल 1 लाख 35 हजार 415 रुपये  अपने अकाउंट में जमा करवा लिए।  राशि भेजने के बाद नंबर ब्लॉक कर दिया गया। ठगे जाने का अहसास होने पर पवार ने पुलिस की शरण ली।

Tags:    

Similar News