नागपुर: खाली पटरियों पर बढ़ी मालगाड़ियों की रफ्तार

नागपुर: खाली पटरियों पर बढ़ी मालगाड़ियों की रफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-18 13:00 GMT
नागपुर: खाली पटरियों पर बढ़ी मालगाड़ियों की रफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना दस्तक के बाद से रेल पटरियों पर ट्रेनों का ट्रैफिक 75 प्रतिशत कम हो गया है। इसकी सीधा फायदा मालगाड़ियों को मिला है। इनकी रफ्तार पहले की तुलना में बढ़ गई है। खाली ट्रैक मिलने से इनकी रफ्तार 40 से बढ़ा कर 54 किमी प्रति घंटे कर दी गई है। इससे माल ढुलाई में जहां तेजी आई है, वहीं रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि हुई है। लॉकडाउन से पूर्व प्रतिदिन सैकड़ों एक्सप्रेस और सवारी गाड़ियां दौड़ रही थीं, जिसमें मालगाड़ियों जगह-जगह रुक-रुक कर चलना पड़ता था।

40 किमी प्रति घंटा से ज्यादा इन्हें गति नहीं मिल पा रही थी। इससे माल गाड़ियों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय लगता था। इसका असर राजस्व पर भी पड़ता था, लेकिन अब ट्रैक खाली होने से माल गाड़ियां रन-थ्रू चल रही हैं। इससे गति बढ़ने के साथ-साथ ज्यादा माल ढुलाई संभव हो पा रहा है। वर्तमान में करीब 25 प्रतिशत पैसेंजर गाड़ियां ही चल रही हैं। जिसका फायदा मालगाड़ियों को मिल रहा है। जनवरी 2019 से अब तक नागपुर मंडल ने 9416 वैगनों के जरिये 0.634 मिलियन टन माल लदान किया है, जिससे 42 करोड़ 40 लाख रुपए का राजस्व मिला है। यह राजस्व गत वर्ष की तुलना में ज्यादा है।

Tags:    

Similar News