पालघर लिंचिंग मामले पर सोमवार को होने वाली सुनवाई फिर टली  

अगली तिथि अनिश्चित पालघर लिंचिंग मामले पर सोमवार को होने वाली सुनवाई फिर टली  

Anita Peddulwar
Update: 2022-09-19 13:55 GMT
पालघर लिंचिंग मामले पर सोमवार को होने वाली सुनवाई फिर टली  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पालघर में करीब ढाई साल पहले 16 अप्रैल 2020 को भीड़ द्वारा दो साधुओं औ उनके कार चालक की पीट-पीटकर हुई हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होने वाली सुनवाई फिर टली। समय के कमी के कारण 16 सितंबर को मामले पर सुनवाई नहीं हो सकी। लिहाजा जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इसे 19 सितंबर को सूचीबद्ध करने के लिए कहा था, लेकिन आज भी मामले पर सुनवाई नहीं हुई।
महाराष्ट्र सरकार के वकील सिद्धार्थ धर्माधिकारी के मुताबिक इस मामले पर अगली सुनवाई कब होगी, इसको लेकर फिलहाल अनिश्चितता है। क्योंकि इस मामले की सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले 24 फरवरी 2021 को मामले में सुनवाई हुई थी, तब से यह मामला लंबित है। इस मामले में हलफनामा दायर कर चुकी महाराष्ट्र सरकार ने इसमें  अपराध रोकने और जिम्मेदारी के निर्वहन में जिनकी लापरवाही पाई गई, उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच कर कार्रवाई किए जाने के मद्देनजर मामले में सीबीआई जांच की मांग का विरोध किया है। 

Tags:    

Similar News