एनसीएल की खदानों में भारतीय मजदूर संघ ने ठप किया कोल डिस्पैच

एनसीएल की खदानों में भारतीय मजदूर संघ ने ठप किया कोल डिस्पैच

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-04 08:25 GMT
एनसीएल की खदानों में भारतीय मजदूर संघ ने ठप किया कोल डिस्पैच

डिजिटल डेस्क, मोरवा सिंगरौली। भारतीय मजदूर संघ कोल ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम 4 अक्टूबर सुबह 6:00 बजे से कोल डिस्पैच बंद करने को लेकर एनसीएल की सभी खदानों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। श्रमिक नेताओं ने कोल डिस्पैच सेंटर में पहुंचकर झंडे बैनर लगा दिए और कोयला प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे ।इस दौरान उन्होंने कोयला लदे खड़े ट्रकों को आगे नहीं बढऩे दिया खदानों की साइलों पर नारेबाजी करते हुए माल गाडिय़ों को भी लोड नहीं होने दिया। दूसरी तरफ एनसीएल प्रबंधन ने कॉल डिस्पैच प्रभावित ना हो इसको लेकर श्रमिक नेताओं से बातचीत कर उनकी मांगों को पर वार्ता  किया ,लेकिन भारतीय मजदूर संघ के भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ बीना और भारतीय मजदूर श्रमिक संघ सिंगरौली के पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र पर मुस्तैदी दिखाते हुए कोल डिस्पैच को पूरी तरह बंद कर दिया।

सुबह 6:00 बजे से काम बंद
 सुबह 6:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक एनसीएल की सभी खदानों से कोयला परिवहन लेकर मुश्किल में रही । भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री पी के सिंह ने बताया कि संगठन के आह्वान पर श्रमिकों ने पूरी एकजुटता दिखाई है और कोयला प्रबंधन को कास्ट कटिंग करने का विरोध करते हुए संडे ड्यूटी जारी रखने आश्रितों को नौकरी देने व अन्य मुद्दों पर मांगे पूरी करने के लिए मजबूर किया है ।उत्तर प्रदेश में स्थित खदानों में सक्रिय भारतीय कोयला मजदूर संघ बीना के महामंत्री अरुण कुमार दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश में संचालित ककरी,बीना,कृष्ण शिला,खडिय़ा और दूधिचुआ खदानों से कोयला परिवहन पूरी तरह से बंद है, दूसरी तरफ गोरबी ब्लॉक बी,झींगुरदा ,जयंत ,निगाही अमलोरी कोयला क्षेत्र में भी कोयले का परिवहन नहीं किया जा सका है । जानकारी के मुताबिक एनसीएल में कोल इंडिया की अन्य अनुषंगी कंपनियों के साथ ही कोयला परिवहन बंद रहने को लेकर कोल इंडिया तक हड़कंप मच गया है। पावर प्लांटों पर कोयले की आपूर्ति ना होने को लेकर कोयला प्रबंधन के शीर्ष अधिकारियों के बीच बैठकों का दौर जारी है। जिसके बाद ही श्रमिक संगठनों और प्रबंधन की वार्ता पर कुछ तय हो सकेगा। कोयला परिवहन प्रभावित ना हो इससे पहले कोल इंडिया चेयरमैन और एनसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रभात कुमार सिन्हा ने भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों से अपील की थी कि वह राष्ट्रहित में कोयला परिवहन प्रभावित ना करें जिस को दरकिनार करते हुए श्रमिक संगठनों ने आज सुबह 6:00 बजे से कोल परिवहन बंद कर दिया है ।

Similar News