नागपुर में मेट्रो के रीच-4 का आखिरी सेगमेंट का काम पूरा

नागपुर में मेट्रो के रीच-4 का आखिरी सेगमेंट का काम पूरा

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-08 07:11 GMT
नागपुर में मेट्रो के रीच-4 का आखिरी सेगमेंट का काम पूरा

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन का लाभ उठाते हुए महामेट्रो ने निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया। यही कारण है कि रीच-4 का कार्य 87% पूरा हो गया है। इस रीच में लगने वाया आखिरी सेगमेंट (मेट्रो रेलवे पटरी का ढांचा) भी लगा दिया। बुधवार को 2393 नंबर का सेगमेंट प्रजापति नगर में लगाया गया।रीच-4 सीताबर्डी  से प्रजापति नगर तक इस 8.30 किमी के मार्ग पर 9 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं। इसमे कॉटन मार्केट, नागपुर रेलवे स्टेशन, दोसर वैश्य चौक, अग्रसेन चौक, चितार ओली, टेलीफोन एक्सचेंज चौक, आंबेडकर चौक, वैष्णोदेवी चौक तथा प्रजापति नगर मेट्रो स्टेशन शामिल है।  पूर्व और पश्चिम नागपुर को जोड़ने वाला सेंट्रल एवेन्यू प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग पर अप और डाउन मार्ग को मिलाकर करीब 13 किमी का ट्रैक है। इसमें से 10 किमी में पटरी बिछाने का कार्य पूरा हो गया है। साथ ही 292 में से 281 पियर का कार्य पूरा हो चुका है।

Tags:    

Similar News