कोरोना से निपटने अगले 15 दिन भारी चुनौती : देशमुख

कोरोना से निपटने अगले 15 दिन भारी चुनौती : देशमुख

Anita Peddulwar
Update: 2021-03-30 09:44 GMT
कोरोना से निपटने अगले 15 दिन भारी चुनौती : देशमुख

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण स्वास्थ्य विभाग पर लोड बढ़ रहा है। इसे देखते हुए मेयो, मेडिकल व निजी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त को शहर में ऑक्सीजन की कमी न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा है। कोरोना से मृत्यु होने की संख्या बढ़ रही है। अगले पंद्रह दिन भारी चुनौतीपूर्ण व गंभीर स्थिति है। 

इनकी रही उपस्थिति
गृहमंत्री देशमुख ने विभागीय आयुक्तालय में बैठक लेकर कोरोना को  लेकर जारी तैयारी व किए जा रहे इंतजामों का जायजा लिया। बैठक में विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, पुलिस आयुक्त  अमितेश कुमार, जिलाधीश रवींद्र ठाकरे, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुंभेजकर, मनपा के अपर आयुक्त जलज शर्मा, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सुधीर गुप्ता, इंदिरा गांधी वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अजय केवलिया, स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ. संजय जायस्वाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डी. एस. सेलोकार, पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, उपायुक्त बसवराज तेली, मनपा के अपर आयुक्त राम जोशी व  राजस्व, शिक्षा, अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के  वरिष्ठ  अधिकारी आैर टास्क फोर्स के पदाधिकारी उपस्थित थे।

30 अप्रैल के बाद निर्णय
गृहमंत्री ने कहा कि शहर में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। जरूरत नहीं होने पर घर से बाहर न निकलें। सड़क पर होने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन की तरफ से चिंता जताई गई। 15 अप्रैल तक रात 8 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। 31 मार्च तक शहर में स्थानीय स्तर पर निर्बंध जारी रहेंगे। गृहमंत्री ने पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत से टेलीफोन पर  चर्चा की। वैद्यकीय महाविद्यालय में बेड की संख्या एक हजार तक बढ़ाने को कहा। पालकमंत्री ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए। नागपुर शहर व ग्रामीण में निर्बंध के बारे में 30 अप्रैल के बाद  निर्णय लिया जाएगा।      
 

Tags:    

Similar News