औरंगाबाद में और 2 लोगों की कोरोना से मौत, संक्रमितों की संख्या 1179 तक पहुंची

औरंगाबाद में और 2 लोगों की कोरोना से मौत, संक्रमितों की संख्या 1179 तक पहुंची

Anita Peddulwar
Update: 2020-05-21 10:10 GMT
औरंगाबाद में और 2 लोगों की कोरोना से मौत, संक्रमितों की संख्या 1179 तक पहुंची

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद । औरंगाबाद में कोरोना से और 2 लोगों की मौत हो गई और संक्रमितों की संख्या 1179 तक पहुंच गई है। प्रशासन द्वारा लॉकडाउन व एहतियात बरतने के बावजूद प्रतिदिन मरीजों का आंकड़ा 50 से अधिक ही आ रहा है। साथ ही नए - नए परिसर के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है।  बुधवार को  44 मरीज मिलने के बाद गुरुवार को 60  मरीज पॉजिटिव मिले। जिससे अभी तक संक्रमित मरीजों की संख्या 1179 तक जा पहुंची है।

गुरुवार को इन परिसरों से मिले मरीज
गरम पानी (1), शिवराज कॉलोनी (1), कैलाश नगर (1), सदफ कॉलोनी (1), रहमानिया कॉलोनी (2), आजम कॉलोनी, रोशन गेट (2), सिटी चौक (6), मकसूद कॉलोनी (1), हडको एन-12 (1), जयभीम नगर (11), हुसेन कॉलोनी, गली नं.9 (1), खडकेश्वर (1), न्याय नगर, गल्ली न.18 (2), हर्सुल कारागृह (1), खिवंसरा पार्क,उल्कानगरी (2), टाइम्स कॉलोनी, कटकट गेट (2), मुकुंदवाडी (5), आदर्श कॉलोनी (1), काबरा नगर (1), उस्मानपुरा (3), हुसैन कॉलोनी, गली नं.10 (4) और पडेगांव मीरा नगर (4) व अन्य बस्तियों के लोग शामिल हैं।  उपरोक्त जानकारी सिविल अस्पताल से प्राप्त हुई।

 

Tags:    

Similar News