अवैध वेण्डर दिखे तो आरपीएफ कर्मियों पर होगी कार्रवाई

अवैध वेण्डर दिखे तो आरपीएफ कर्मियों पर होगी कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-10 07:55 GMT
अवैध वेण्डर दिखे तो आरपीएफ कर्मियों पर होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। आरपीएफ कर्मियों की मिलीभगत और ठेकेदार की मनमानी के कारण ट्रेनों व स्टेशन पर अवैध वेंडरों की संख्या बढ़ी जा रही है किंतु अब इन पर नकेल कसने प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में अगर अवैध वेण्डर पकड़े गए तो आरपीएफ कर्मियों पर भी कार्रवाई की जायेगी जिनकी ड्यूटी अवैध वेण्डरों को रोकने की होगी। इस मामले में आरपीएफ प्रशासन ने अब कड़ी कार्रवाई के संकेत देना शुरू कर दिये हैं। इस मामले में हाल ही में पमरे के आरपीएफ प्रमुख एएन मिश्रा ने आरपीएफ अधिकारियों की बैठक लेकर यह कह दिया है कि किसी भी हालत में स्टेशन पर अवैध वेण्डर नहीं मिलना चाहिए। जो भी वेण्डर काम कर रहे हैं उनके पास बाकायदा कार्ड होना चाहिए, ताकि उनकी पहचान की जा सके। सबसे बड़ी समस्या अवैध वेण्डरों द्वारा बेची जाने वाली स्तरहीन खाद्य सामग्री है, जिसके तेल व अन्य सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखने की बजाय पैसे कमाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इस तरह की खाद्य सामग्री जिसमें आलू बंडे, समोसे, इडली, सांभर बड़ा, कटलेट, उबले चने आदि शामिल हैं का विक्रय अवैध वेण्डरों द्वारा किया जाता है। जिस समय जबलपुर स्टेशन पर धरपकड़ शुरू की जाती है तो अवैध वेण्डर मदन महल, देवरी, अधारताल, गोसलपुर, सिहोरा,  स्लीमनाबाद स्टेशनों  की ओर रुख कर लेते हैं। कुछ दिनों के बाद वे फिर से मुख्य स्टेशनों पर अड्डा जमा लेते हैं।  ठेकेदारों द्वारा एक की आड़ में दो वेण्डरों का इस्तेमाल करने की बात भी पिछली बार सामने आई थी।

50 से अधिक पकड़े 
पिछले एक माह के दौरान अवैध वेण्डरों की धरपकड़ अभियान के तहत 50 से अधिक अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचते हुए लोगों को आरपीएफ ने पकड़ा है। इनमें अधिकतर महिलाएँ थीं जो कि टोकनी एवं प्लास्टिक के डिब्बे में खाद्य सामग्री बेच रहीं थीं। इन महिलाओं पर कार्रवाई के बाद उन्हें समझाइश देकर छोड़ा गया। 

Similar News