कोरोना काल में नहीं रुकी विकास की गतिः उद्धव ठाकरे

कोरोना काल में नहीं रुकी विकास की गतिः उद्धव ठाकरे

Anita Peddulwar
Update: 2021-02-20 14:00 GMT
कोरोना काल में नहीं रुकी विकास की गतिः उद्धव ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कल करो, सो आज कल की नीति अपनाते हुए कोरोना काल में भी हमनें विकास की गति रुकने नहीं दी। यह बात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कही। मुख्यमंत्री शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए हुई नीति आयोग की बैठक में बोल रहे थे।  इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। फिलहाल हम वीडियो कांफ्रेंसिग आदि के माध्यम से संवाद कर रहे हैं पर कार्यालयीन समय 10 से 5 को लेकर मानसिकता बदलने की जरुरत है। इसको लेकर केंद्र सरकार को राष्ट्रीय नीति बनानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आपदा को अवसर में बदलने में जुटे हैं। हमारा लक्ष्य है कि इंटरनेट की सुविधा हर गांव में पहुंचे। भारतनेट के माध्यम से इंटरनेट का जाल फैलना शुरु है तब पर भी दुर्गम इलाकों के 2500 से अधिक गांवों में इंटरनेट-मोबाईल कनेक्टविटी नहीं पहुंच सकी है। केंद्र सरकार इस दिशा में ध्यान देकर राज्य को यह सुविधा उपलब्ध कराए। ठाकरे ने कहा कि सार्वजनि परिवहन व्यवस्था में सुधार के लिए राज्य सरकार प्रयासरत में इसमें केंद्र को भी मदद करनी चाहिए।   
 

Tags:    

Similar News