रेलवे के सफाई कर्मियों का पदनाम बदला, हाउस कीपिंग असिस्टेंट कहलाएंगे

रेलवे के सफाई कर्मियों का पदनाम बदला, हाउस कीपिंग असिस्टेंट कहलाएंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-22 12:09 GMT
रेलवे के सफाई कर्मियों का पदनाम बदला, हाउस कीपिंग असिस्टेंट कहलाएंगे

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रेलवे बोर्ड ने अपने तमाम विभागों में कार्यरत सफाई कर्मियों के पदनाम में बदलाव कर दिया है। अब ये सफाई कर्मचारी हाउस कीपिंग असिस्टेंट कहलाएंगे। सफाई कर्मचारियों के पदनाम बदलने की मांग काफी अर्से से की जाती रही, जिसके लिए वेस्ट-सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन द्वारा आल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन (एआईआरएफ) के माध्यम से रेलवे बोर्ड के साथ आयोजित पीएनएम व अन्य मंचों पर बदलाव की मांग करती रही।
रेलवे बोर्ड द्वारा इस संबंध में जारी किये गये आदेश के संबंध में पमरे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे सहित पूरे भारतीय रेलवे में हजारों सफाई कर्मचारी हैं, जो विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं, जो 24 घंटों अपने-अपने विभागों को स्वच्छ रखने में जुटे रहते हैं। इनके इतने महत्वपूर्ण कार्यों को देखते हुए इन कर्मचारियों के पदनाम को सम्मानजनक दिया जाना चाहिए। इन कर्मचारियों को सफाई कर्मचारी की बजाय दूसरे पदनाम दिये जाने की मांग एआईआरएफ व रेलवे बोर्ड से निरंतर करती रही और इसके लिए लगातार दबाव बनाया जाता रहा, जिसका परिणाम अंतत: सामने आ गया है। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सफाई कर्मचारियों के पदनाम में तत्काल प्रभाव से बदलाव का आदेश सभी रेल जोनों को दे दिया है। कर्मचारी यूनियन का कहना है कि लंबे समय से पदनाम बदलने की मांग की जा रही थी। यह हमारी यूनियन और कर्मचारियों की जीत है। हमने लगातार मांग रेलवे बोर्ड के समक्ष रखी, जिसके बाद सुनवाई करते हुए पदनम को बदला गया है। सफाई कर्मचारी अब हाउस कीपिंग के नाम से पुकारे जाएंगे। यूनियन का कहना है कि कर्मचारी हितों में हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।

सफाई कर्मचारी अब इन नामों से जाने जाएंगे

  • - मेडिकल (रेलवे अस्पताल)    हाउस कीपिंग असिस्टेंट (मेडिकल)
  • - इंजीनियरिंग        हाउस कीपिंग असिस्टेंट (इंजीनियरिंग)
  • - ऑपरेटिंग            हाउस कीपिंग असिस्टेंट (ऑपरेटिंग)
  • - वाणिज्य            हाउस कीपिंग असिस्टेंट (वाणिज्य)
  • - मेकेनिकल        हाउस कीपिंग असिस्टेंट (मेकेनिकल)

Similar News