केंद्र की प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़े  मराठी की हिस्सेदारी

केंद्र की प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़े  मराठी की हिस्सेदारी

Anita Peddulwar
Update: 2021-06-16 06:35 GMT
केंद्र की प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़े  मराठी की हिस्सेदारी

 डिजिटल डेस्क, नागपुर। उच्च व तकनीकी शिक्षा  मंत्री उदय सामंत ने ‘करियर कट्टा" उपक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यूपीएससी में मराठी की हिस्सेदारी बढ़नी चाहिए।  विभाग इसके लिए प्रयास भी कर रहा है। ‘करियर कट्टा’ उपक्रम के 100 दिन पूरे होने पर मंत्री सामंत नागपुर जिलाधीश कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कोरोनाकाल में  स्पर्धा परीक्षा के अध्ययन में अवरोध न पड़े, इसलिए  विविध संस्थाआें को साथ लेकर  उच्च व तकनीकी विभाग की तरफ से यह उपक्रम शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विद्यार्थियों के लिए दिल्ली में यूपीएससी भवन बनाया जाएगा। पूर्व आईएएस अधिकारी  ज्ञानेश्वर मुले के सहयोग की सराहना की। सांसद कृपाल तुमाने ने इसके लिए मदद का भरोसा दिया। 
 
Tags:    

Similar News