अमरावती जिले की 9 नप का कार्यकाल खत्म

नए आदेश का इंतजार अमरावती जिले की 9 नप का कार्यकाल खत्म

Anita Peddulwar
Update: 2021-12-28 08:06 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले की 10 में से 9 नगर परिषद का कार्यकाल सोमवार 27 दिसंबर को समाप्त हो गया है नगर विकास मंत्रालय की तरफ से कोई आदेश जारी न होने से संबंधित नपं के मुख्याधिकारियो की तरफ आगे के कामकाज पर काम केंद्रित हो गया है।  जानकारी के मुताबिक जिले की अचलपुर, वरुड़, अंजनगांवसुर्जी, मोर्शी, चांदुर बाजार, दर्यापुर, चांदुर रेलवे, शेंदुरजनाघाट, धामणगांव रेलवे नगर पालिकाओं का कार्यकाल सोमवार 27 दिसंबर को समाप्त हो गया है। केवल चिखलदरा नगर परिषद का पांच वर्ष का कार्यकाल अभी पूर्ण होना बाकी है। इन 9 नगर परिषदों का आम चुनाव पांच वर्ष पूर्व हुआ था और उनका कार्यकाल 27 दिसंबर को समाप्त हो गया है। साथ ही इन नगर परिषदों में सत्तारूढ़ दल का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया है और इन 9 नगर परिषदों में चुनाव होना जरूरी था। इस कारण आशंका थी कि राज्य शासन द्वारा इन नगर पालिकाओं में प्रशासकीय कामकाज चलाने प्रशासक की नियुक्ति की जाएगी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं हुए।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व धारणी, नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत का कार्यकाल वर्ष 2020 में समाप्त हो गया था। जहां अभी भी चुनाव नहीं हुए हैं। वहां अभी भी प्रशासक नियुक्त हैं। वहीं, दूसरी तरफ तिवसा व भातकुली नगर पंचायत की चुनाव प्रक्रिया चल रही है। केवल एकमात्र चिखलदरा नगर परिषद ऐसी हे जहां पर संबर 2017 में चुनाव हुए थे और इस एकमात्र नगर परिषद का कार्यकाल िदसंबर 2022 में समाप्त हो रहा है।  इस कारण अन्य 9 नगरपालिकाओं में प्रशासक नियुक्ति होने की आशंका थी लेकिन इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं। ओबीसी आरक्षण का मामला न्यायप्रविष्ठ रहने के कारण धारणी व नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायतों के चुनाव अब तक नहीं हुए हंै। वहीं, दूसरी तरफ राज्य सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण का मामला हल न होने तक स्थानीय निकायों के चुनाव रद्द रखने का निर्णय लिया गया है।  इस कारण दो नगर पंचायत व 9 नगर परिषद के चुनाव को लेकर संभ्रम कायम है। अब इन 9 नगर परिषदों के चुनाव को लेकर सभी का ध्यान केंद्रित है। वहीं, सोमवार 27 दिसंबर को नगर परिषदों का कार्यकाल समाप्त होने से तहसील के स्थानीय स्तर पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं।  
 

Tags:    

Similar News