चोर ने किया सोई बुजुर्ग पर वार, ट्राॅमा में सर्जरी कर निकाला गया आंख के ऊपर धंसा हंसिया

चोर ने किया सोई बुजुर्ग पर वार, ट्राॅमा में सर्जरी कर निकाला गया आंख के ऊपर धंसा हंसिया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-22 19:20 GMT
चोर ने किया सोई बुजुर्ग पर वार, ट्राॅमा में सर्जरी कर निकाला गया आंख के ऊपर धंसा हंसिया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल स्थित ट्रॉमा सेंटर में बुधवार को यवतमाल की बुजुर्ग महिला मीराबाई हरी राठोड़ (65) की आंख में धंसा हंसिया सर्जरी कर निकाला गया। ट्रॉमा के प्रमुख डॉ फैजल के अनुसार मीराबाई को सुबह लगभग दस बजे ट्रॉमा लाया गया था और 12 बजे उसकी सर्जरी शुरू हुई। हंसिया मिराबाई के दाएं आंख के ऊपर लगभग 6 सेमी अंदर तक धंसा था। फिलहाल मरीज वेंटीलेटर पर है और स्थिति नाजुक है। 

डॉक्टर के अनुसार गुरुवार शाम तक हालत पर कुछ कहा जा सकता है। घटना उमरखेड तहसील के पोफाली थाने के अंतर्गत आसोली गांव की है। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात कुछ लोग मिराबाई के घर मे घुसकर उस पर वार किया था। इस महिला को पहले उमरखेड, बाद में यवतमाल जिला अस्पताल ले जाया गया। यवतमाल जिला अस्पताल से उसे नागपुर के मेडिकल में रेफर किया गया। नागपुर के ट्रामा सेंटर लाए जाने तक हंसिया उसके आंख में घुसा हुआ था।

घर में थी अकेली बुजुर्ग
पड़ोसियों के अनुसार मीराबाई के अकेले रहती हैं। पड़ोस में ही उसकी बेटी व दामाद रहते हैं। घटना के बाद पड़ोसियों ने मीराबाई को अस्पताल ले गए। पोफाली थाना ने एक टीम को नागपुर भेजा है। सुत्रों के अनुसार दो दिन पहले मिराबाई की घर की बिजली के तार काट दिए गए थे। इससे हमला सुनियोजित होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

चोरी नहीं जानलेवा हमला
पोफाली थाने के प्रभारी एपीआई भगत के अनुसार मामला चोरी का नहीं जानलेवा हमले का लग रहा है।  मामले में मिराबाई का दामाद संदेह के घेरे में है।
 

Tags:    

Similar News