महाराष्ट्र: 8 जून से हाईकोर्ट में बढ़ेगी समयावधि, वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई

महाराष्ट्र: 8 जून से हाईकोर्ट में बढ़ेगी समयावधि, वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-03 08:20 GMT
महाराष्ट्र: 8 जून से हाईकोर्ट में बढ़ेगी समयावधि, वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट की कार्य अवधि आगामी आठ जून से बढ़ाने की तैयारी चल रही हैं। किंतु अदालत में सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही होगी। वर्तमान में अदालत में सप्ताह में दो दिन सिर्फ दो घंटे जरुरी मामलों की सुनवाई हो रही है।   आठ जून से सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक जरूरी मामले सुने जाएंगे। ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक पुराने मामलों की सुनवाई की जाएगी। इसके लिए हाईकोर्ट में अधिक न्यायाधीश बैठेंगे। हाल ही में इस मामले को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी। जिसमें एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकीलों ने मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता को पत्र लिखकर अदालत में नियमित रुप से सुनवाई करने का आग्रह किया था। माना जा रहा है कि इसी के मद्देनजर हाईकोर्ट के कार्य की अवधि बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस संबंध में परिपत्र जारी नहीं किया गया है। 

Tags:    

Similar News