फर्जी नम्बर प्लेट दौड़ा रहा था ट्रक, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

फर्जी नम्बर प्लेट दौड़ा रहा था ट्रक, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-16 13:38 GMT
फर्जी नम्बर प्लेट दौड़ा रहा था ट्रक, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, कटनी। फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ट्रक को दौड़ाने वाले चलक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति निर्मित रही। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि आरटीओ टैक्स बकाया होने के कारण आरोपी फर्जी नम्बर प्लेट का प्रयोग कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले को दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है। इस संबंध में  पुलिस ने बताया कि फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वाहन दौड़ाने वाले चालक को ट्रक सहित अभिरक्षा में लिया है। सदगुरु धर्मकांटा चाका के समीप एक ट्रक खड़ा हुआ था। गश्त के दौरान पुलिस ने देखा कि सामने की तरफ और पीछे की तरफ वाहन में अलग-अलग नम्बर प्लेट लगा है। सामने की तरफ वाहन चालक ने नकली नम्बर प्लेट यूपी 63 टी 4848 लगा रखा था। पीछे की तरफ भी वाहन में दूसरा नम्बर प्लेट लगा हुआ था। जबकि वाहन का असली नम्बर ट्रक क्रमांक 63 टी 8968 रहा।

नहीं दिखा सका दस्तावेज
पुलिस ने जब दस्तावेज मांगे तो वाहन चालक किसी तरह का दस्तावेज नहीं दिखा सका। संभावना व्यक्त की जा रही है कि आरटीओ का टैक्स बकाया होने के कारण ट्रक चालक ने जालसाजी का  सहारा लिया,या फिर चालक जिले से नम्बर दो की सामग्री को लेकर अन्य जिलों में खपाने की तैयारी में रहा। पुलिस से बचने के लिए उसने जालसाजी का सहारा लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक संदिग्ध दिखाई दे रहा था,जिसके चलते उससे पूछताछ क ी तो आगे और पीछे की नम्बर प्लेटों के नम्बर अलग-अलग पाए गए। आरोपी से पूछताछ के बाद और भी मामलों का खुलासा हो सकता है। कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि आरोपी चालक विजय बहादुर पिता लालजी यादव उम्र 22 वर्ष निवासी अटारी थाना मिरजापुर के विरुद्ध 420,471,511 के तहत मामला कायम करते हुए विवेचना की जा रही है।

Similar News