जिप शाला में चोरी, शिक्षाेपयोगी सामग्री पार

तीन कक्षाओं का ताला तोड़ा जिप शाला में चोरी, शिक्षाेपयोगी सामग्री पार

Anita Peddulwar
Update: 2021-10-11 09:38 GMT
जिप शाला में चोरी, शिक्षाेपयोगी सामग्री पार

डिजिटल डेस्क, आपातापा (अकोला)| बोरगांव मंजू पुलिस थाने अंतर्गत आने वाले अकोला-म्हैसांग महामार्ग के आपातापा में महामार्ग से सटे जिला परिषद प्राथमिक मराठी शाला से चोरों ने शाला के तीन कक्षाओं का ताला तोड़कर एक कमरे के छात्रों के लिए ऑनलाइन व डिजिटल शिक्षापयोगी एलईडी टीवी कीमत लगभग 20 हजार रूपये व प्रोजेक्टर मशीन कीमत 5 हजार रूपये ऐसा 25 हजार रूपये का माल चोरो ने पार करने की घटना आज शनिवार, 9 अक्टूबर को उजागर हुई है। इस संदर्भ में बोरगांव मंजू पुलिस थाने में शाला के प्रधानाध्यापक प्रल्हाद डामरे व शालेय व्यवस्थापन समिति उपाध्यक्ष गणेश ताडे ने शाला में चोरी होने की शिकायत दाखिल की है। 

 

Tags:    

Similar News