हरे-भरे पेड़ हैं जहां, धरती का स्वर्ग है वहां : वरुण गांधी

हरे-भरे पेड़ हैं जहां, धरती का स्वर्ग है वहां : वरुण गांधी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-08 02:51 GMT
हरे-भरे पेड़ हैं जहां, धरती का स्वर्ग है वहां : वरुण गांधी

डिजिटल डेस्क,भोपाल। हरे-भरे पेड़ है जहां, धरती का स्वर्ग है वहां। ये कहना है सांसद वरूण गांधी का। उन्होंने कहा कि जिस वातावरण में हम रह रहे है उसे प्राथमिकता देना बहुत जरूरी है। वरूण गांधी भोपाल में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए।

दरअसल सांसद वरूण गांधी ईदगाह स्थित संत वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि हर इंसान अपने बारे में सोचता है और वातावरण को नुकसान पहुंचाने में लगा है। उन्होंने कहा तरह तरह के प्रदूषण मानव ने इस संसार में फैला दिए हैं। अगर कोई बच्चा इस पर पढाई करना चाहे तो पूरी जिंदगी इस पर पढ़ सकता हैं और रोज नई चीजें खोज सकता हैं। गांधी ने बताया की हरे भरे पेड़ हैं जहा, धरती का स्वर्ग है वहां। जिस वातावरण में हम रह रहे हैं उसे प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने भोपाल शहर की सुंदरता और हरियाली की तारीफ की। इस दौरान वरुण गांधी का स्वागत दुर्गेश केसवानी,शिव इसरानी,रवि वलेचा,मनोज रायचंदानी,सुनील पांडे, अजहर खान,रवि सतवानी, बंटी बजाज,धीरज केसवानी,शेखर कर्दम ने किया।

Similar News