शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में जादू नहीं विज्ञान है कार्यक्रम सम्पन्न

 दमोह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में जादू नहीं विज्ञान है कार्यक्रम सम्पन्न

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-12-20 10:02 GMT
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में जादू नहीं विज्ञान है कार्यक्रम सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, दमोह।  शासकीय केशो राम पांडेय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में जादू नहीं विज्ञान है कार्यक्रम आयोजित किया गया। केशो राम पांडे की छात्राओं ने नाटिका के माध्यम से विभिन्न प्रयोगों को बहुत अच्छी तरह से विद्यार्थियों एवं अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया व अंधविश्वासों को दूर करने के संदर्भ में नाटिका का मंचन किया। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षिका श्रीमती प्रेमलता उपाध्याय एवं आभार प्रदर्शन वरिष्ठ व्याख्याता अरुण व्यास ने किया।

कार्यक्रम में तहसीलदार डॉक्टर बबीता राठौर ने दिखाई गये चमत्कारिक प्रयोगों की सराहना की व एक अच्छे कार्यक्रम के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की सराहना की। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में अंधविश्वास कम होगा। उन्होंने छात्राओं को कड़ी मेहनत करके अपना भविष्य संभारने हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान किया। संस्था प्राचार्य एस एन हसन जिला विज्ञान समन्वयक डॉक्टर आलोक सोनवलकर जादू नहीं विज्ञान है कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी मोहन राय एवं उमंग कार्यक्रम के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर दिलीप जोशी की कार्यक्रम में सहभागिता रही।

Tags:    

Similar News