कोको की आड़ में सुपारी लानेवालों को दबोचा, जांच-पड़ताल कर रही पुलिस

कोको की आड़ में सुपारी लानेवालों को दबोचा, जांच-पड़ताल कर रही पुलिस

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-28 07:51 GMT
कोको की आड़ में सुपारी लानेवालों को दबोचा, जांच-पड़ताल कर रही पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने कोको की आड़ में सुपारी लानेवाले दो कारोबारियों से कड़ाई से पूछताछ की। नागपुर सुपारी का हब है आैर श्रीलंका समेत कई देशों से यहां हर दिन सुपारी आती है। श्रीलंका से चेन्नई होकर नागपुर पहुंची सुपारी के तार कहां-कहां जुड़े है, इसकी जांच डीआरआई कर रही है। 

डीआरआई नागपुर ने डीआरआई चेन्नई की सूचना पर 26 अक्टूबर को छापेमारी की कार्रवाई करते हुए 4 ट्रक सुपारी पकड़ी थी। इसकी कीमत 2 करोड़ बताई गई। सिंगापुर की कंपनी से कोको का बिल लेकर इसकी आड़ में सुपारी लाई गई। अल्ताफ भोपाली व एस. कृष्णानी का नाम इसमें सामने आया है। अल्ताफ भोपाली सुपारी के मामले में पहले भी चर्चा में रहा है। अल्ताफ के खिलाफ पहले भी डीआरआई तक मामले पहुंचे हैं। बहरहाल डीआरआई नागपुर ने दोनों से कड़ी पूछताछ की। 

Tags:    

Similar News