पुणे: नहर में डूब कर तीन लोगों की मौत, कर्नाटक के रहने वाले थे सभी युवक

पुणे: नहर में डूब कर तीन लोगों की मौत, कर्नाटक के रहने वाले थे सभी युवक

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-02 18:03 GMT
पुणे: नहर में डूब कर तीन लोगों की मौत, कर्नाटक के रहने वाले थे सभी युवक

डिजिटल डेस्क, पुणे। पुणे में एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। शुक्रवार की देर रात यह युवक मोटरसाइकिल से घूमने निकले थे, जिसके बाद एक नहर में डूबकर उनकी मौत हो गई। यह घटना सांगली के मिरज तहसील स्थित आरग के हुलगेरी फाटा इलाके में हुई। 

जानकारी के अनुसार हादसे में लिंगाप्पा सिध्दराया मंजू (20), बसवंत अण्णाप्पा मगर (19) तथा मुबारक पठान (28) की मौत हो गई है। तीनों कर्नाटक के गुलबर्गा स्थित कोडगनूर गांव के निवासी थे। शुक्रवार की रात तीनों एक ही मोटरसाइकिल से आरग से बेड़ग इलाके की तरफ घूमने निकले थे। 

आरग के पास हुलगेरी फाटा इलाके में म्हैसाल सिंचाई योजना का नहर है। यह तीनों इसी नहर के साइड से गुजर रहे थे। तभी इनकी मोटरसाइकिल सड़क पर मौजूद लोहे के एंगल से टकरा गई। इससे बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और तीनों मोटरसाइकिल समेत नहर में गिर गए। गांव के लोगों को इस हादसे के बारे में आधे घंटे बाद पता चला। इसके बाद गांववालों ने आननफानन में तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। इल मामले को मिरज ग्रामीण पुलिस थाने में दर्ज की गई है।


 

Similar News