नागपुर में महिला सहित तीन लोगों ने फांसी लगाई

नागपुर में महिला सहित तीन लोगों ने फांसी लगाई

Anita Peddulwar
Update: 2021-02-22 07:02 GMT
नागपुर में महिला सहित तीन लोगों ने फांसी लगाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर । महिला सहित तीन लोगों की फांसी लगाने से मौत हो गई। घटित प्रकरण विविध कारणों से सोनेगांव, वाड़ी और कोराड़ी थानांतर्गत हुए। आकस्मिक मृत्यु के प्रकरण दर्ज किए गए हैं।  पांडे ले-आउट निवासी बंडु शेवारे (49) निजी कंपनी में सेक्योरेटी गार्ड था। उसने  अंतरराष्ट्रीय डॉ. बाबासाहब आंबेडकर हवाई अड्डे के गेट नंबर 2 के पास बेर के पेड को शर्ट बांधकर बंडु ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पता चला है कि वह आर्थिक परेशानी में था। जिसके चलते आत्मघाती कदम उठाए जाने की आशंका है। सोनबा नगर निवासी  शुभांगी मेश्राम (25) की करीब दो वर्ष पहले ही आशीष नामक व्यक्ति से शादी हुई थी। शनिवार की दोपहर को ही उसने भी किसी कारण के चलते सीलिंग फैन पर चुन्नी बांधकर फांसी लगा ली, उसकी भी मौत हो गई। कोराड़ी थानांतर्गत फुले नगर निवासी संदीप सुरेंद्र पारधी (23) नामक युवक ने भी रविवार को छत में लगे लोहे के ऐंगल पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली, उसकी भी मौत हो गई। चता चला है कि संदीप के पास उसके पिता का बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड था, लेकिन अब खाते में रकम नहीं थी। घर में इसकी पूछताछ होने से वह तनाव में था। जिसके चलते उसने भी आत्मघाती कदम उठा लिया है। प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

कार की टक्कर से जख्मी पति की मौत
पत्नी के साथ किराना सामान लाने के लिए दोपहिया से जाते समय अज्ञात कार ने दोपहिया को टक्कर मार दी, जिससे दंपति जख्मी हो गए थे। घायल अयूब खान और उनकी पत्नी को मेडिकल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया। उपचार के दौरान डाक्टरों ने अयूब खान को मृत घोषित कर दिया।  पुलिस सूत्रों के अनुसार उप्पलवाड़ी म्हाडा कॉलोनी नागपुर निवासी अयूब खान गत 17 फरवरी को दोपहर करीब 2 बजे पत्नी के साथ दोपहिया वाहन (एमएच-49-एजेड-9074) पर किराना सामान लाने जा रहे थे। इस दौरान मारोति शोरूम, ऑटोमोटिव चौक में अज्ञात कार के चालक ने वाहन लापरवाही से चलाते हुए अयूब खान के वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में खान दंपति दोपहिया से नीचे गिरने पर जख्मी हो गए। उन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दरमियान 20 फरवरी को अयूब खान की मौत हो गई। मृतक अयूब खान के बेटे लकीब खान की शिकायत पर  यशोधरानगर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक पाटील ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा  304 (अ), 337, 338, 279 व सहधारा 134, 177 के तहत मामला दर्ज किया है।
 

Tags:    

Similar News