लखाड़ से तीन पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस जब्त

अमरावती लखाड़ से तीन पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस जब्त

Anita Peddulwar
Update: 2022-12-05 10:00 GMT
लखाड़ से तीन पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस जब्त

डिजिटल डेस्क, अंजनगांव सुर्जी (अमरावती)।   तहसील के अंजनगांव सुर्जी के लखाड़ में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के पास से तीन पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस मिले हैं। पुुलिस की कार्रवाई से खलबली मची है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 30 वर्षीय मोहम्मद नावेद उर्फ ​​गुड्डू अब्दुल सलीम (30)लखाड़ गांव में मध्य प्रदेश का पिस्तौल बेच रहा है। रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस को सूचना मिली. पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन्द्र शिंदे, थानेदार दीपक वानखेड़े के नेतृत्व में आरोपी के घर पर छापा मारा गया।

पुलिस द्वारा घर की तलाशी लेने के बाद नौ एम. एम. पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किया।पुलिस इन कार्यवाहियों को अंजाम देते समय गोपनीयता बरतती थी। ज्ञात हुआ है कि उक्त आरोपी की लखाड़ में चिकन की दुकान है और चर्चा यह भी है कि यह दुकान अवैध कारोबार करने वालों का हमेशा मिलन स्थल रहता है। घटना से सनसनी मच गई है।  अंजनगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस बात पर ध्यान दे रही है कि यह जांच कहां तक ​​पहुंचती है। यह कार्रवाई थानेदार दीपक वानखेड़े पुलिस उपनिरीक्षक उल्हास राठौड़, जमादार विजय शेवतकर, जयसिंह चव्हाण, विशाल थोरात,शुभम मार्कंड,देवानंद पाल्वे, हर्षा यादव  ने इसमें भाग लिया।

Tags:    

Similar News