भाई और सासू के साथ पेड़ से पत्ते तोड़ रही थी महिला, बाघ ने झपट्टा मारा और घसीट कर ले गया

भाई और सासू के साथ पेड़ से पत्ते तोड़ रही थी महिला, बाघ ने झपट्टा मारा और घसीट कर ले गया

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-18 19:00 GMT
भाई और सासू के साथ पेड़ से पत्ते तोड़ रही थी महिला, बाघ ने झपट्टा मारा और घसीट कर ले गया

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। राजुरा तहसील के अंतर्गत आने वाले विरूर से 3 किमी दूरी पर स्थित खांबाड़ा के जंगल में झाडू बनाने पेड़ के पत्ते तोड़ने गयी महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना शुक्रवार 18 जनवरी की दोपहर डेढ़ बजे के दौरान हुई।

वर्षा सत्यपाल तोडासे (39), अपने भाई मनोज शेडमाके (30) व सासू अनुसया तोडासे (60) के साथ दोपहर 12 बजे के करीब गांव से 2 किमी दूरी पर स्थित जोगापुर जंगल गयी थी। राजुरा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले खंड क्र.177 में वह हमेशा की तरह पेड़ के पत्ते तोड़ रहे थे। तीनों आस-पास ही यह काम कर रहे थे। तभी अचानक वहां झाडियों में छुपे बाघ ने वर्षा पर हमला कर दिया। वह चिखी, तो भाई लाठी लेकर चिख-पुकार करता हुआ दौड़ा। तब तक बाघ वर्षा की गर्दन जकड़कर उसे घसीटते हुए ले जा रहा था। बाद में बाघ तो भाग गया लेकिन वर्षा की मौके पर ही मौत हो गयी।

रोते-चिखते मृतक का भाई व सासू गांव आए और उन्होने नागरिकों को इसकी जानकारी दी। उसके बाद वनविभाग को इसकी सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही गांव के राऊंड ऑफिसर एस.एम. खट्टु वहां पहुंचे। विरुर के थानेदार कतलाम व राजुरा के तहसीलदार रविंद्र होली भी मौके पर पहुंचे। मौका पर पंचनामा करने तक वनपरिक्षेत्र अधिकारी व वनविभाग के आला अधिकारी नहीं थे। घटना के 3 घंटे बाद भी वे नदारद थे।

Similar News