'दिल से' कार्यक्रम के जरिए युवाओं से बात करेंगे सीएम शिवराज

'दिल से' कार्यक्रम के जरिए युवाओं से बात करेंगे सीएम शिवराज

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-10 04:38 GMT
'दिल से' कार्यक्रम के जरिए युवाओं से बात करेंगे सीएम शिवराज

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज "दिल से" कार्यक्रम के जरिए युवाओं से बात करेंगे। सीएम शिवराज शाम 6 बजे से आकाशवाणी के माध्यम से युवाओं और स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के सभी केंद्रों और दूरदर्शन मध्यप्रदेश पर प्रसारित होगा।

गौरतलब है कि सीएम शिवराज चौहान के दिल से कार्यक्रम की ये दूसरी कड़ी है। सीएम के संबोधन को सुनने के लिए सभी छात्रावासों में रेडियो की व्यवस्था करने के साथ छात्रावास अधीक्षक और वॉर्डन को निर्धारित समय के पहले रेडियो को ट्यून कर तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधानाध्यापक इसकी जानकारी बच्चों को उपलब्ध कराएंगे तथा उन्हे रेडियों पर दिल की बात सुनने के लिए प्रेरित करेंगे। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की तर्ज पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल से कार्यक्रम की शुरूआत की है। कार्यक्रम की पहली कड़ी में सीएम ने किसानों को संबोधित किया था।
 

Similar News