आम उपभोक्ताओं को झटका -राशन दुकान से मिलनेवाली तुवर दाल का रेट 35 से बढ़कर हुआ 55 रुपए

आम उपभोक्ताओं को झटका -राशन दुकान से मिलनेवाली तुवर दाल का रेट 35 से बढ़कर हुआ 55 रुपए

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-10 09:53 GMT
आम उपभोक्ताओं को झटका -राशन दुकान से मिलनेवाली तुवर दाल का रेट 35 से बढ़कर हुआ 55 रुपए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य सरकार ने बजट पेश करने के बाद आम उपभोक्ताओं पर जबरदस्त प्रहार किया है। राशन दुकान से 35 रुपए किलो के हिसाब से मिलने वाली तुवर दाल का रेट बढ़ाकर 55 रुपए कर दिया है। एक राशन कार्ड पर एक किलो तुवर दाल मिलती है और एक किलो पर 20 रुपए की बढ़ोतरी से आम उपभोक्ता परेशान है। राज्य सरकार ने गत वर्ष राशन दुकानों से तुवर दाल, चना दाल व उड़द दाल देने का निर्णय लिया था। प्रति कार्ड एक-एक किलो दाल दी जाती थी। तुवर दाल 35 रुपए, चना दाल 35 रुपए व उडद दाल 55 रुपए किलो थी। राज्य सरकार ने दो महीने बाद ही चना दाल के दाम में 5 रुपए की वृद्धि कर दी थी। प्रति किलो 5 रुपए की वृदधि को आम उपभोक्ताओं ने ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया था। राज्य सरकार ने फरवरी में बजट पेश करने के बाद दावा किया था कि यह लोकलुभावन बजट जनता के हित में है और इसमें सभी का ख्याल रखा गया है। राज्य के खाद्यान्न आपूर्ति विभाग ने हाल ही में जीआर जारी तुवर दाल का रेट प्रति किलो 55 रुपए व चना दाल का रेट 45 रुपए कर दिया है। 

दाल आम से लेकर खास सभी के भोजन में होती है। आम उपभोक्ता को परेशानी न हो, इसलिए सरकार ने सस्ते दर पर दाल देने का निर्णय लिया था। अब तुवर व चना दोनों दाल के दाम बढ़ए से आम उपभोक्ता बेहद परेशान है। नए रेट इसी माह से लागू होंगे।

Similar News