सड़क किनारे लगते बाजार से बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था 

मध्य प्रदेश सड़क किनारे लगते बाजार से बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था 

Anupam Tiwari
Update: 2022-12-15 15:59 GMT
सड़क किनारे लगते बाजार से बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था 

डिजिटल डेस्क, कटंगी। सड़क किनारे लगते गुमटी बाजार से काफी हद तक टै्रफिक व्यवस्था बिगड़ रही हैं। कई बार स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराए जाने के बाद भी परिणाम अब तक सिफर ही साबित हुए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि सब्जी दुकानदार चबूतरा छोड़कर नीचे जमीन पर दुकानें लगा रहे हैं, और नगर परिषद के द्वारा आवंटित चबूतरों को गोदाम बनाकर रखा हैं। कई सब्जी दुकानदारों ने नगर परिषद से सब्जी बेचने के लिए आंवटित चबूतरों को दूसरों को बेच दिया अब वहां अन्य दुकानें संचालित हो रही हैं। बीते कुछ सालों से देखने में आ रहा है कि सब्जी मंडी में दुकानें होने के बावजूद दुकानदार सड़क किनारे दुकानें लगाकर सब्जी बेच रहे हैं। सर्वाधिक परेशानी प्रतिदिन दोपहर 11 बजे और शाम को 5 बजे के वक्त होती हंैं, इस दौरान स्कूली बच्चो का मार्ग से आना-जाना रहता हैं। 

बेहद सकरा हैं मार्ग 

कटंगी से लालबर्रा को जोडऩे वाला यह मार्ग बेहद ही सकरा हैं। फिर भी सब्जी विक्रेता अस्थाई तौर पर दुकानें लगा रहे है। पूर्व में नगर परिषद अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी की टीम ने इन सब्जी विक्रताओं को नसीहत दी थी कि वह चबूतरों में ही सब्जी दुकान लगाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी लेकिन यह खानापूर्ति बनकर रह गया।

Tags:    

Similar News