नागपुर होकर जाने वाली गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

नागपुर होकर जाने वाली गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

Anita Peddulwar
Update: 2020-12-29 06:54 GMT
नागपुर होकर जाने वाली गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  दक्षिण रेल विजयवाड़ा मंडल के राजमुंद्री स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग और उत्तर रेल दिल्ली मंडल के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के प्लेटफार्म 8 पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण नागपुर से होकर जाने वाली गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

7 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
 02851 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन (3 फेरी) 1, 4, 8 जनवरी को अौर 02852  हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम (3 फेरी) 30 दिसंबर, 3 जनवरी, 6 जनवरी को परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम, विजयानगरम, टिटलागढ़, रायपुर, गोंदिया, नागपुर होते हुए  जाएगी। 08401 पुरी-ओखा (1 फेरी) 3 जनवरी और 08402 ओखा-पुरी (2 फेरी) 30 दिसंबर, 6 जनवरी को परिवर्तित मार्ग विजयानगरम, रायगढ़, टिटलागढ़, रायपुर, गोंदिया, नागपुर, वर्धा होते हुए  जाएगी। 08501 विशाखापट्टनम-गांधीधाम (2 फेरी) 31 दिसंबर, 7 जनवरी को 08502 गांधीधाम-विशाखापट्टनम 3 जनवरी को परिवर्तित मार्ग विजयानगरम, रायगढ़, टिटलागढ़, रायपुर, नागपुर, वर्धा होते हुए जाएगी।

 31 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
 02434 नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल 28 को परिवर्तित मार्ग तिलक ब्रिज, हजरत निजामुद्दीन, ओखला  होते हुए  जाएगी। इसी तरह, 02432 नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल  29 को  परिवर्तित मार्ग रेवरी, अलवर, जयपुर, कोटा  होते हुए चलेगी। 02616/02622  नई दिल्ली-चेन्नई सुपरफास्ट 28, 30 को परिवर्तित मार्ग तिलक ब्रिज, हजरत निजामुद्दीन, ओखला होते हुए पहुंचेगी। 02625  तिरुअनंतपुरम सेंट्रल-नई दिल्ली  सुपरफास्ट 27 तक गाड़ी परिवर्तित मार्ग मिटवाल, गाजियाबाद होते हुए जाएगी।  02626 न्यू दिल्ली-तिरुअनंतपुरम सेंट्रल सुपरफास्ट 29 तक परिवर्तित मार्ग   नई दिल्ली, गाजियाबाद, मिटवाल होते हुए जाएगी। 30 को परिवर्तित मार्ग तिलक ब्रिज, हजरत निजामुद्दीन, ओखला  होते हुए  अपने गंतव्य स्थान जाएगी। 02618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम 29 तक परिवर्तित मार्ग  हजरत निजामुद्दीन, तिलक ब्रिज, मिटवाल होते हुए जाएगी। 

 

Tags:    

Similar News