चंद्रपुर की शराब दुकानों का स्थानांतरण व मंजूरी विवादों में

चंद्रपुर चंद्रपुर की शराब दुकानों का स्थानांतरण व मंजूरी विवादों में

Anita Peddulwar
Update: 2022-05-11 07:45 GMT
चंद्रपुर की शराब दुकानों का स्थानांतरण व मंजूरी विवादों में

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। धार्मिक स्थल, शैक्षणिक संस्था, अस्पताल के पास, निवासी बस्ती में देसी शराब की दुकान का स्थानांतरण, बियर शॉपी, वाइन शॉपी को राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने नियम को दरकिनार कर मंजूरी दी। पुलिस ने भी अनदेखी कर दुकान के पक्ष में रिपोर्ट दी और जिला प्रशासन ने इन स्थानांतरण, दुकानाें मंजूरी दी। मनपा के सक्षम अधिकारी से दुकान के निर्माणकार्य अधिकृत होने का दाखिला लेना नियमानुसार आवश्यक है। परंतु सभी मामलों में इस तरह का दाखिला नहीं लिया गया। जिससे शराब की दुकानों का स्थानांतरण व मंजूरी अब विवादों में है। राज्य उत्पादन शुल्क विभाग, पुलिस विभाग व जिला प्रशासन की मेहरबानी से आर्थिक लेन-देन से स्थानांतरण को अनुमति देते समय पद का दुरूपयोग करने का आरोप जनविकास सेना के अध्यक्ष पप्पू देशमुख ने मंगलवार को पत्रकार परिषद में लगाया। नियम को दरकिनार कर मंजूर की गई शराब की दुकानों के विरोध  राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। पत्र परिषद में संदीप कष्टी, घनश्याम येरगुडे,मनीषा उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News