नागपुर जिले के 28 पीएचसी सेंटरों का हुआ कायापलट

स्वास्थ्य नागपुर जिले के 28 पीएचसी सेंटरों का हुआ कायापलट

Tejinder Singh
Update: 2021-12-11 12:26 GMT
नागपुर जिले के 28 पीएचसी सेंटरों का हुआ कायापलट

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागरिकों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने विविध कार्यक्रम शुरू किए हैं। इसके अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) का कायापलट करने व मरीजों को जरूरी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले केंद्रों को पुरस्कृत किया जाता है। इस कार्यक्रम को कायाकल्प पुरस्कार योजना का नाम दिया गया है। इसके अंतर्गत नागपुर जिले के 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को पुरस्कृत किया गया है। सभी को 50 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की गई है, वहीं राज्य का 50 लाख का पुरस्कार शहर के डागा स्मृति शासकीय स्त्री रुग्णालय को घोषित किया गया है।

50 से 1 लाख तक मिलेंगे पुरस्कार : ग्रामीण भागों में मरीजों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा देने के लिए सरकार ने कायाकल्प पुरस्कार योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत परिसर में स्वच्छता, मरीजों के लिए जरूरी सुविधा, जांच व उपचार की सर्वोत्तम सुविधा, कचरे का नि:स्तारण, कर्मचारियों का व्यवहार आदि का मूल्यांकन किया जाता है। इस अाधार पर पुरस्कार दिया जाता है। जिले में भी इस तरह का मूल्यांकन किया गया था। इस आधार पर जिले के 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। सभी को 50 हजार रुपए पुरस्कार मिलने वाला है। इनके अलावा रामटेक उप जिला अस्पताल, हिंगना ग्रामीण अस्पताल, उमरेड, कलमेश्वर, कुही, काटोल व भिवापुर के ग्रामीण अस्पतालों को प्रति 1 लाख रुपए पुरस्कार दिया जाने वाला है। 50 हजार रुपए पाने वाले पीएचसी में मकरधोकड़ा, जलालखेड़ा, हिवराबाजार, केलवद, मनसर, तेलघाट, कचारिसावंगा, करवही, डोरली, बोरखेड़ी, येनवा, पाचगांव, कोंढाली, दहेगांव जोशी, मेंढला, बड़ेगांव, सावरगांव, खापा, गुमथी, चिचोली, तारसा, नगरधन, सोमनाला, साटक, मांढल, मोहपा, खात व बेला शामिल हैं।
 

Tags:    

Similar News