डीजल के दाम बढ़े : एसटी बसों में सफर होगा महंगा, होगी किराए में बढ़ोतरी 

डीजल के दाम बढ़े : एसटी बसों में सफर होगा महंगा, होगी किराए में बढ़ोतरी 

Tejinder Singh
Update: 2018-05-22 12:43 GMT
डीजल के दाम बढ़े : एसटी बसों में सफर होगा महंगा, होगी किराए में बढ़ोतरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच अब राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) की बसों में यात्रा करना महंगा पड़ सकता है। डीजल के दाम बढ़ने से एसटी महामंडल को इस साल 460 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार सहन करना पड़ेगा। इस घाटे की भरपाई करने के लिए एसटी महामंडल बस टिकट के किराए में वृद्धि को लेकर गंभीरता से विचार कर रहा है। एसटी महामंडल का कहना है कि हमारे सामने टिकट दर बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसलिए एसटी की बसों के किराए में जल्द इजाफा किया जाएगा।

डीजल के दाम बढ़ने से एसटी पर इस साल पड़ेगा 460 करोड़ का अतिरिक्त भार
मंगलवार को एसटी प्रशासन ने कहा कि पिछले साल मई 2017 में एसटी बसों को मिलने वाले डीजल की दर प्रति लीटर 58.02 रुपए थी। लेकिन इस साल अभी डीजल प्रति लीटर 68.39 रुपए मिल रहा है। इस कारण फिलहाल प्रति लीटर 10.38 रुपए ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं। इस साल ईंधन दर वृद्धि से 460 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार उठाना पड़ेगा। इसके साथ ही इतना ही भार एसटी के लगभग 1 लाख कर्मचारियों का वेतन वृद्धि का भी पड़ने वाला है। इसके अलावा टोल दर बढ़ोतरी का बोझ एसटी पर पड़ रहा है। इससे पहले जुलाई और अगस्त 2014 में किराए बढ़ाए गए थे।

Similar News