आसमान से आई मौत ,आंधी में टूटी पेड़ की डाल के नीचे दबी किशोरी

आसमान से आई मौत ,आंधी में टूटी पेड़ की डाल के नीचे दबी किशोरी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-13 08:13 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। अचानक आई आंधी में अमदरा स्टेशन पर लगे पेड़ का एक हिस्सा टूटकर गिर गया, जिसके नीचे दबने से किशोरी की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करिश्मा विश्वकर्मा पुत्री राजेन्द्र उर्फ लल्ला 14 वर्ष अपने माता-पिता के साथ शुक्रवार शाम करीब 6 बजे खेत से लौट रही थी। इस दौरान जब प्लेटफार्म-2 पर पहुंचे, तभी तूफानी रफ्तार से चल रही हवा के दबाव में आम के विशालकाय पेड़ की डाल टूट गई जिसके नीचे आने से किशोरी दब गई। यह देखकर उसके माता-पिता ने शोर मचाते हुए रेल कर्मियों व आसपास के लोगों को एकत्र कर मोटी डाल हटाते हुए करश्मिा को बाहर निकाला, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गंभीर चोट के चलते उसकी सांसें थम चुकी थीं। लिहाजा पुलिस को सूचित कर दिया। जिस पर थाने से आए पुलिसकर्मियों ने पंचनामा कार्रवाई कर किशोरी का शव मर्चुरी में रखवा दिया।
 

खलिहान में लगी आग, कई किसानों की फसल खाक

सिंहपुर थाना अंतर्गत आमा गांव में शुक्रवार शाम को अचानक  खलिहान में आग लग गई, जिससे कई किसानों की फसल खाक हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खेरवा टोला में किसान प्रेमलाल कुशवाहा, लल्लू कुशवाहा, रामप्रकाश कुशवाहा, दद्दू कुशवाहा, राजमणि कुशवाहा और बबलू कुशवाहा ने अपने-अपने खेत में लगी गेहूं की फसल काटकर खलिहान में रखी थी। इसी दौरान शुक्रवार शाम करीब 5 बजे तेज हवा चलने से बिजली की तारें आपस में टकराने लगी। जिससे उठी चिंगारी  सूखी फसल में गिरी तो पलक झपकते ही आग लग गई और देखते ही देखते पूरा खलिहान जलने लगा। तब किसानों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर डायल 100 व फायर ब्रिगेड को सूचित किया तो नागौद से दमकल वाहन भी आ गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद तब तक आग पर काबू पाया जाता गेहूं की लॉक राख के ढेर में बदल चुकी थी। इस घटना से किसानों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा। खबर लगते ही तहसीलदार टीआर लढिया  भी सहयोगी अमले के साथ मौके पर पहुंच गए थे।
 

Tags:    

Similar News