छोटा हाथी के ठोकर से पति-पत्नी की मौत

छोटा हाथी के ठोकर से पति-पत्नी की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-27 08:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। कोलगवां थाना पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर छोटा हाथी चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उतैली-बाईपास रोड निवासी हेमकरण सेन 50 वर्ष, अपनी पत्नी मुलिया बाई सेन 45 वर्ष का इलाज कराकर बाइक से घर आ रहे थे। जैसे ही डेलौरा बाईपास के पास आए तो छोटा हाथी के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। सड़क दुर्घटना में हेमकरण की मौके पर ही मौत हो गई है। राहगीरों ने फौरन इसकी जानकारी कोलगवां पुलिस को दी। कोलगवां पुलिस दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। गंभीर रूप से घायल मुलिया सेन को डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया। परिजन रीवा ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों डेडबाजी जिला अस्पताल के चीरघर में रखवा दी है। परिजन की शिकायत पर पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।

उचेहरा पुलिस ने की कार्रवाई
उचेहरा थाना पुलिस ने रेलवे फाटक के पास से 13 पेटी अंग्रेजी शराब (117 लीटर) के साथ बोलेरो को जब्त कर लिया। थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद कलर की बोलेरो क्रमांक सीजी 07 बीए 5887 पर शराब लोड कर बिक्री के लिए पिपरी की ओर भेजी जा रही है। लिहाजा थाना प्रभारी ने एसआई एमएम त्रिपाठी, एएसआई रवींद्र द्विवेदी समेत थाने के बल के साथ बोलेरो की घेराबंदी की। पुलिस के आने की भनक लगते ही बोलेरो चालक रेलवे फाटक के पास वाहन खड़ा कर गायब हो गया। बोलेरो में पीछे शराब लोड थी। हालांकि पुलिस को बोलेरो में सवार शर्मानंद परमार पिता स्व. शिवरतन सिंह परमार उम्र 52 साल निवासी जैतिया थाना कोच जिला, गया-बिहार हाथ लग गया। उसने बताया कि उचेहरा में शराब ठेकेदार के यहां फील्डर की नौकरी करता है। उसने बताया कि बोलेरो उचेहरा निवासी शैलू चौरसिया चला रहा था। शर्मानंद के पास लायसेंस भी नहीं था। इस मामले में उचेहरा पुलिस ने आरोपी शर्मानंद सिंह और चालक शैलू चौरसिया के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पकड़ी गई शराब की कुल कीमत 40 हजार 6 सौ रुपए बताई गई है।
 

Tags:    

Similar News