ट्रक की ठोकर से महिला की मौत, पति घायल

ट्रक की ठोकर से महिला की मौत, पति घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-13 08:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सतना। नागौद थाना अंतर्गत कुलगढ़ी के पास तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर लगने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद चौधरी 28 वर्ष निवासी पुराना पावर हाउस के पास देवेन्द्र नगर जिला पन्ना ने हाल ही में नई मोटरसाइकिल खरीदा था, जिस पर पत्नी ऊषा चौधरी 25 वर्ष को बैठाकर रविवार सुबह देवी दर्शन के लिए मैहर रवाना हुआ था। तकरीबन साढ़े 9 बजे उनकी बाइक कुलगढ़ी पुल के पास पहुंची, तभी सामने से आए ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 3481 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दी, जिससे महिला उछलकर ट्रक के पहिये के नीचे आ गई। जबकि उसका पति गाड़ी समेत दूसरी तरफ जा गिरा। दर्दनाक हादसे में सिर कुचल जाने से महिला की मौत हो गई, वहीं आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। यह खबर किसी व्यक्ति ने डायल 100 पर दी तो पुलिस ने मौके पर जाकर ऊषा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो ट्रक जब्त कर थाने ले गई। आरोपी चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। 
 

बिच्छु के जहर से मासूम की मौत
सतना। कोटर थाना अंतर्गत चितगढ़ में बिच्छू के काटने से 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 11 बजे खुशी आदिवासी पुत्री राजकुमार को खेलने के दौरान बिच्छू ने डंक मार दिया था, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। तब परिजन उपचार के लिए मासूम को देवरा में संचालित अस्पताल ले गए, पर वहां के डाक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। तब बच्ची को जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां पर भी डाक्टर ने जांच के बाद जबलपुर में जाने की सलाह दी, लेकिन रूपयों का इंतजाम न होने के चलते माता-पिता खुशी को घर ले गए। जहां रात साढ़े 9 बजे उसकी मौत हो गई। यह खबर थाने में दी गई तो पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया।

Tags:    

Similar News