अहमदाबाद में ट्रंप के आगमन से पहले बनाई गई दीवार पर सज्जन सिंह ने कसा तंज, कहा- मोदी है तो यही मुमकिन है

अहमदाबाद में ट्रंप के आगमन से पहले बनाई गई दीवार पर सज्जन सिंह ने कसा तंज, कहा- मोदी है तो यही मुमकिन है

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-24 11:21 GMT
अहमदाबाद में ट्रंप के आगमन से पहले बनाई गई दीवार पर सज्जन सिंह ने कसा तंज, कहा- मोदी है तो यही मुमकिन है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भारत के दौरे पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अभिनंदन किया। वहीं उन्होंने ट्रंप के आगमन से पहले बनाई गई दीवार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। 

सज्जन सिंह ट्विटर पर लिखा है कि गंगा-जमुनी तहजीब से परिपूर्ण सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में उनका स्वागत है। वर्मा ने ट्वीट में निशाना साधते हुए उल्लेख किया, "अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बनाई गई दीवार के पीछे छुपाए गए हजारों लोग भी डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करना चाहते थे, लेकिन दीवार बन जाने के बाद वे ऐसा नहीं कर सके। इसलिए उन लोगों की तरफ से वे खुद डोनाल्ड ट्रंप का अभिनंदन करते हैं।"

इससे पहले सज्जन सिंह वर्मा ने एक अन्य ट्वीट के जरिए सोमवार को शबरी जयंती के अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई भी दी। वर्मा ने कहा कि रामभक्त शबरी की जयंती जातिगत भेदभाव के ऊपर भाईचारे और स्नेह की जीत के रूप में मनाई जाती है।

Tags:    

Similar News