झूठ बोल कर जमानत पाने की कोशिश, कोर्ट ने खारिज की अर्जी

झूठ बोल कर जमानत पाने की कोशिश, कोर्ट ने खारिज की अर्जी

Anita Peddulwar
Update: 2021-07-21 10:24 GMT
झूठ बोल कर जमानत पाने की कोशिश, कोर्ट ने खारिज की अर्जी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । एक बार जमानत अर्जी खारिज होने के बावजूद इस बात को छिपा कर दोबारा कोर्ट में जमानत अर्जी दायर करने वाले आरोपी को कड़ी फटकार लगाते हुए न्या. सुनील पाटील ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी। आरोपी का नाम प्रशांत चौहान है, पुलिस में सिपाही रहे इस आरोपी का नाम खेल प्रमाणपत्र घोटाले से जुड़ा है। उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व सामने आए बहुचर्चित खेल घोटाले में शहर की मानकापुर पुलिस ने विविध धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 प्रकरण की जांच में चौहान का भी नाम सामने आया था। मानकापुर पुलिस ने 27 फरवरी को आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया था। इस घोटाले में 22 आरोपियों की लिप्तता की बात सामने आई। इसमें नागपुर, सांगली, परभणि, अहमदनगर, नांदेड़ सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के व्यक्तियों का समावेश था। चौहान ने इसके पहले भी जमानत अर्जी दायर की थी। 1 अप्रैल को कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था। यह बात पता चलते ही न्यायालय ने उसे फटकार लगाते हुए जमानत अर्जी खारिज कर दी  घटित प्रकरण से मुकेश और उसके दो मित्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
 

Tags:    

Similar News