मजदूर को चाकू दिखाकर मोबाइल फोन छीनने वाले गिरफ्तार

मजदूर को चाकू दिखाकर मोबाइल फोन छीनने वाले गिरफ्तार

Anita Peddulwar
Update: 2020-11-26 10:18 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना क्षेत्र में भोजन करने जा रहे एक कंपनी के मजदूर को तीन अज्ञात आरोपियों ने चाकू दिखाकर उससे दो मोबाइल फोन व नकदी छीन लिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम संजय उर्फ बुदरुक टिकमदास कुर्वे (29) विनाेबा भावे नगर, नागपुर और  पंकज उर्फ  नारु उर्फ चिल्ली धनीराम शिरीष (30) मकरधाेकड़ा, गिट्टीखदान, नागपुर निवासी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा।  इस मामले एक फरार आरोपी की कलमना पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जयभवानी रोड-नाशिक निवासी अनिल सदावर्ते कलमना स्थित चिखली ले आउट क्षेत्र में स्माल फैक्टरी एरिया में कंपनी में काम करता है। उसने कलमना थाने में 24  नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन आरोपियों ने उसे चाकू दिखाकर उसका मोबाइल फोन और नकदी 130 रुपए छीनकर फरार हो गए हैं। थानेदार विश्वनाथ चव्हाण के आदेश पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज किया। अनिल सदावर्ते ने पुलिस को बताया कि 24 नवंबर को रात करीब 8 बजे वह कंपनी से बाहर पैदल भोजन करने जा रहा था। इस दौरान वह मोबाइल फोन पर बातें कर रहा था। कलमना स्थित चिखली ले आउट, ट्रांसपोर्ट  एरिया में एक्टिवा पर आए 3 अज्ञात आरोपियों ने अनिल सदावर्ते को रोका। उसे चाकू दिखाकर दो मोबाइल फोन व नकदी सहित करीब 14 हजार 130 रुपए का माल छीन लिया और फरार हो गए। घटना के बाद अनिल सदावर्ते की शिकायत पर कलमना थाने के उपनिरीक्षक इंगाेले ने आरोपियों पर  धारा 392,34 के तहत मामला दर्ज किया।

Tags:    

Similar News