रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले मेडिकल स्टेार्स संचालक सहित दो गिरफ्तार

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले मेडिकल स्टेार्स संचालक सहित दो गिरफ्तार

Anita Peddulwar
Update: 2021-05-03 06:54 GMT
रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले मेडिकल स्टेार्स संचालक सहित दो गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क, नागपुर। बाबा बुद्धाजी नगर में अपोलो मेडिकल स्टोर्स पर छापा मारकर रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले मेडिकल स्टेार्स संचालक सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो रेमडेसिवर इंजेक्शन जब्त किए गए हैं।  अवकाशकालीन अदालत में पेश दोनों को रिमांड पर लिया गया है। 

नकली ग्राहक भेजा : पुलिस के अनुसार बाबा बुद्धाजी नगर स्थित अपोलाे मेडिकल स्टेार्स संचालक उबेद राजा इकराम उल हक (38), विनोबा भावे नगर और अहमद हुसैन जुल्फेकार हुसैन (31), अवस्थी नगर निवासी हैं। पांचपावली पुलिस को गुप्त सूचना मली थी कि, उबेद रेमडेसिविर तय कीमत से ज्यादा दाम पर बेचता है। पुलिस ने नकली ग्राहक बनाकर एक व्यक्ति को अपोलो मेडिकल स्टोर्स पर भेजा था।

25 हजार रु. बताई कीमत : ग्राहक ने उबेद को बताया कि, उसका रिश्तेदार कोरोना से संक्रमित है। उसे रेमडेसिवर इंजेक्शन नहीं दिया तो वह मर जाएगा। उबेद ने कहा, उसके पास दो रेमडेसिविर है। प्रति रेमडेसिविर 25 हजार रुपए है।

दो इंजेक्शन जब्त किए : शनिवार-रविवार की दरमियानी रात वरिष्ठ निरीक्षक संजय मेंढे ने जाल बिछाया और अपोलो मेडिकल पर छापा मारा तथा उबेद से दो रेमडेसिविर जब्त किए। जिसकी कीमत 7 हजार 900 रुपए है। पूछताछ में उबेद ने बताया कि, उसे यह रेमडेसिवर अहमद ने लाकर दिए। पुलिस ने रात में ही अहमद को भी दबोच लिया। उसके घर की तलाशी ली गई।
 

Tags:    

Similar News