साइकिल सहित कुएं में गिरनें से दो बालिकाओं की मौत,जगत विहीन था कु़ंआ

साइकिल सहित कुएं में गिरनें से दो बालिकाओं की मौत,जगत विहीन था कु़ंआ

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-12 08:12 GMT
साइकिल सहित कुएं में गिरनें से दो बालिकाओं की मौत,जगत विहीन था कु़ंआ

डिजिटल डेस्क,सीधी। मझौली थाना के पुलिस चौकी पथरौला अंतर्गत ग्राम पंचायत पनिहा में सड़क के किनारें बने कूप में दो बालिकाएं सायकल समेंत गिरी, जिससे  दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारी शालनी पिता अंबिका प्रसाद गुप्ता उम्र 13 वर्ष जो विशाल स्मृति पब्लिक स्कूल पनिहा में कक्षा-7 में अध्ययनरत थी एवं कुमारी रूची पिता समयलाल गुप्ता उम्र 8 वर्ष जो सेटेलाईट शाला पूर्वी पनिहा में कक्षा-2 में अध्ययनरत थी। घर से सायकल लेकर लगभग शाम 6 बजे निकली थीं। दोनों बालिकाएं घर के कुछ ही दूर पहुचीं थीं कि उनकी साइकिल अनियंत्रित हो गई दोनों ही सड़क के किनारे  बने जगत विहीन कूप में सायकल समेत में गिर गई। इन बालिकाओं के कुंए में गिरते ही वहां लोग उन्हें बचाने के दौड़े, किंतु कोई कुछ कर पाता इसके पहले ही बालिाकाओं के प्राण पखेरू उड़ चुके थे। हो-हल्ला सुन ग्रामीणों के एकत्रित होते-होते दोनों पानी में डूब चुकी थी।  घटना की सूचना पुलिस चौकी पथरौला में दी गई। पंचनामें उपरांत शव को बाहर निकाला गया। जिनका पीएम कर उनका शव अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंपा गया। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
सड़क दुर्घटना में युवक एवं किशोरी मृत
थाना अंतर्गत बदवार क्षेत्र में बीती शाम अनियंत्रित हुई बाइक पुलिया में जा गिरी। घायल युवक एवं किशोरी को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। जहां दोनो की मौत हो गई। पीएम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत खुज निवासी दिवाकर साकेत पुत्र कन्हैयालाल साकेत 22 वर्ष अपने मित्र हरिशंकर साकेत के साथ मेला घूमने गुढ़ गया था। मेले में दिवाकर को उसकी रिश्ते में बहन लक्ष्मी साकेत पुत्री स्व. शिवलाल निवासी दुआरी थाना गुढ़ 16 वर्ष मिल गई। दिवाकर ने  किशोरी को उसके घर छोडऩे की बात कहते हुए  अपनी बाइक में बैठा लिया। बताया गया है कि जैसे ही बाइक बदवार के समीप पहुंची तेज रफ्तार में बाइक चला रहा दिवाकर उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया। अनियंत्रित हुई बाइक फिसलते हुए पुलिया में गिर गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस एवं 108 एम्बुलेंस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को उपचार के लिए गुढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र ले जाया गया। जहां से घायलों की हालत में सुधार होता न देख चिकित्सकों ने उसे एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया। एसजीएमएच के  सर्जरी वार्ड में दिवाकर एवं उसकी बहन लक्ष्मी ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि सर्जरी वार्ड में भर्ती हरशिंकर की हालत सामान्य बनी हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Similar News