दुर्घटना: मध्य प्रदेश के सागर में क्रैश हुआ ट्रेनिंग विमान, दो ट्रेनी पायलटों की मौत

दुर्घटना: मध्य प्रदेश के सागर में क्रैश हुआ ट्रेनिंग विमान, दो ट्रेनी पायलटों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-04 05:18 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। यहां एक ट्रेनिंग विमान हादसे का शिकार हो गया। इस एक्सीडेंट में दो पायलटों की मौत हो गई। जिले के पुलिस अधीक्षत अमित सांघी ने बताया कि चिमेस एविएशन एकेडमी का विमान जब ढाना हवाईपट्टी पर उतरने का प्रयास कर रहा था। तब वो पास के खेतों में जाकर गिर गया। उन्होंने कहा," हादसे में प्रशिक्षक अशोक मकवाना (58) और प्रशिक्षु पीयूष सिंह (28) की मौत हो गई। यह दुर्घटना शुक्रवार रात लगभग दस बजे हुआ। 

खराब मौसम के कारण हुआ हादसा
सांघी ने कहा कि खराब मौसम के कारण हादसा हुआ। चाइम्स एकेडमी के प्रशासक राहुल शर्मा ने दुर्घटना की पुष्टि की। हादसे वाले वाला विमान काफी सुविधाओं से लैस था। जिसमें शीशे कॉकपिट के थे और रात में उड़ान भर सकने में सक्षम था। 

ढाना हवाईपट्टी के पास हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा सागर से 14 किलोमीटर दूर ढाना हवाईपट्टी के पास हुआ। हादसे की वजह कोहरा था। घने कोहरे के कारण पायलट को रनवे दिखाई नहीं दिया। जिससे विमान करीब 80-100 मीटर दूर खेत में जा गिरा। 
 

 

Tags:    

Similar News