नागपुर में मिले दो और पॉजिटिव, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 138

नागपुर में मिले दो और पॉजिटिव, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 138

Anita Peddulwar
Update: 2020-04-30 15:55 GMT
नागपुर में मिले दो और पॉजिटिव, कोरोना मरीजों की संख्या हुई 138

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शहर में दो और मरीजों के सैंपल पॉजिटिव आने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है। गुरुवार को पॉजिटिव आए 24 और 55 वर्षीय पुरुष सतरंजीपुरा के हैं। एक सैंपल की जांच मेयो और एक की मेडिकल में हुई है। गुरुवार को 23 वर्षीय मरीज मेडिकल में भर्ती किया गया है। वह पिछले 20 दिन से लोणारा स्थित क्वारंटाइन सेंटर में था। मेडिकल में अब तक कोरोना के कुल 73 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इनमें से 22 ठीक हो कर घर जा चुके हैं जबकि 51 का उपचार जारी है। मेडिकल के लैब में गुरुवार को कुल 96 नमूनों की जांच हुई, जिसमें एक पॉजिटिव रहा है

34 दिन से मेयो में भर्ती, ठीक होने का इंतजार
जानकारी के अनुसार डिस्चार्ज के लिए 24 घंटे में लिये गए सैंपल में बी सैंपल पॉजिटिव आने के कारण छुट्‌टी नहीं मिल रही है।  खामला और जरीपटका के कुल 11 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 10 लोग ठीक हो चुके हैं और 9 मरीज डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं। बुधवार को जरीपटका की 11 वर्षीय बच्ची और उसके पिता मेयो से डिस्चार्ज हो कर घर जा चुके हैं, लेकिन खामला की 16 वर्षीय मरीज को अब भी ठीक होने का इंतजार है। बुधवार को भी उसकी बी रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के कारण उसे डिस्चार्ज नहीं किया गया। उसके साथ उसके ठीक हो चुके पिता भी अस्पताल में ही रुके हुए हैं। पूर्व नगर सेवक प्रकाश तोतवानी सभी से उसके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करने की अपील करते हुए कहा कि कई बार से दोनों बच्चियों की बी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी। बुधवार को एक बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव आ गई लेकिन दूसरी बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उसे डिस्चार्ज नहीं किया गया। 

Tags:    

Similar News